खिचड़ी बनाइये आसानी से बस कुछ समय में khichadi recipe in hindi



सामग्री


  • 1 ग्लास चावल
  • आधा ग्लास दाल कोई भी
  • 1 गाजर
  • 1 टमाटर
  • 1 प्याज
  • आधा हरि मिर्ची
  • आधा चम्मच जीरा
  • आधा ग्लास हरा मटर
  • आधा चम्मच धनिया पाउडर
  • आधा चम्मच हल्दी पाउडर
  • आधा चम्मच हिंग
  • आधा चम्मच नमक
  • 3 ग्लास पानी
  • 3 चम्मच घी या तेल



विधी

  • सबसे पहले चावल और दाल को लो लीजिये अब उसे धोकर भिगो दे ।

  • अब एक कड़ाही ले लीजिये और उसमे घी या फिर तेल डालिए, और उसके बाद हिंग और जीरा डालिए ।

  • और अब प्याज डाले और उसका रंग बदलने तक भुने ।

  • अब उसमे टमाटर और हरि मिर्च डालकर पकाए ।

  • अब उसमे हरा मटर और गाजर और सभी पाउडर मसाले को उसमे डालिए और अच्छी तरीके से मिलाइये ।

  • अब चावल और दाल को उसमे डालिए और उसे अच्छी तरीके से भूनिये ।

  • अब ग्लास के पानी को लीजिये और उसमे मिला लीजिये ।

  • पानी डालने के बाद इस आधे घंटे तक अच्छे से पका लीजिये, या फिर दाल और चावल दोनो अच्छे से नरम हो जाए ।

  • आपका खिचड़ी बन कर तैयार हैं अब इसे आप खा सकते हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने