गाजर का हलवा ( Caarot Halawa Recipe In Hindi) रेसिपि

 



हलवा का सामान 


  • 1 ग्लास चीनी
  • 1 किलो गाजर 
  • 6-7 चम्मच घी
  • 1 लीटर दूध
  • आधा चम्मच इलाईची पाउडर
  • आधा ग्लास काजू, पिस्ता, बादाम 


हलवा बनाने की विधी


  • सबसे पहले गाजर को अच्छे धोइये उसके बाद घिस ले ।

  • अब एक बड़ी कड़ाही ले लीजिये उसमे दूध डाल दीजिये, उसके बाद उसे हल्के आंच पर उबाल लीजिये, उबालने के बाद उसमे घिसा हुआ गाजर डालिए, और अच्छे से मिलाये ।

  • गाजर और दूध को कम से कम आधे घंटे तक पकने दीजिये, और बीच- बीच मे उसे चलाते रहिये ताकि वो अच्छी तरीके से गाढ़ा हो जाए ।

  • जब गाजर और दूध का मिश्रण गाढ़ा हो गया हो तब उसमे घी और चीनी  डाल दीजिये और फिर से 10 मिनट तक पकाइये ।

  • अब आप उसे चेक करिये अगर हलवा घी छोड़ने लगा हो तब उसमे इलाईची पाउडर को और सूखे मेवे को उसमे मिलाइये और फिर से उसे 10 मिनट तक पकाए ।

  • अब आपका गाजर का हलवा तैयार हैं अब इसे आप सर्व कर सकते हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने