गाजर का रायता बनाने की विधी ।। Caarot Raayata Recipe

 



सामग्री


  •  2 ग्लास दही
  • आधा चम्मच जीरा पाउडर भुजा हुआ
  • 1 ग्लास घिसा हुआ गाजर
  • सफेद नमक अपने हिसाब से
  • 1 चम्मच हरा धनिया कटा हुआ
  • काला नमक अपने हिसाब से
  • आधा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • हरा मिर्च स्वादनुसार


विधी


  • गाजर लीजिये उसे अच्छी तरीके से धुलिये , धोने के बाद उसको घिस लीजिये ।


  • अब आप एक बर्तन में दही ले लीजिये, और अब उसको अच्छे तरीके से फेट लीजिये ।

  • दही फेटने के बाद उसमे घिसा हुआ गाजर को डालिए  और उसके साथ साथ ; हरि मिर्च, भुजा जीरा पाउडर, सफेद नमक, काला नमक, अब इन सबको अच्छे से मिला लीजिये ।

  • सभी सामान को अच्छे से मिलाने के बाद इसमें धनिया डाले और फिर से मिला लीजिये ।

  • आपका गाजर का रायता बनकर तैयार हुआ अब इसे आप परोस सकते हैं; पूरी, रोटी, पराठे के साथ ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने