प्याज का पकौड़ी कैसे बनाये ( How to make pyaaj pakaudi in Hindi )प्याज पकौड़ी रेसिपि ।

 


पकौड़ी के लिए सामान


  • 1 किलो बेसन
  • 2 हरि मिर्च कटा हुआ
  • 3-4 चम्मच हल्दी पाउडर
  • 2-3 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 7 चम्मच नमक स्वादनुसार
  • 1/2 लिटर रिफ़ाइन तेल
  • 5-6 प्याज छोटे छोटे टुकड़ो मे कटे हुए

बनाने की विधी


  • पहले आप एक कड़ाही ले लीजिये अब उसमे रिफ़ाइन तेल डालकर हल्की आंच पर गरम करे ।

  • अब एक बड़ा सा बर्तन ली लीजिये और उसमे बेसन डालिए और प्याज अब उसमे थोड़ा थोड़ा पानी डालते हुए अच्छे से मिला लीजिये याद रखिये मिश्रण गिला ना हों ।

  • अब मिश्रण मे हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, और नमक डालकर अच्छे से मिला लीजिये ।

  • अब गरल तेल मे मिश्रण का छोटा छोटा टुकडा तेल मे डाले और उसे लाल होने पर निकाल ले इसी तरह से सभी पकौड़ी को अच्छे से तल ले ।

  • आपका पकौड़ी बन कर तैयार हैं अब आप इसे सर्व कर सकते हैं ।


पकौड़ी के लिए चटनी


धनिया, लहसुन, हरा मिर्च, टमाटर, और नमक को अच्छी तरह से पीस लीजिये, आपका चटनी बनकर तैयार हो जायेगा ।



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने