स्वादिष्ट और मसालेदार मुली का आचार कैसे बनाये how to make Radish pickle in hindi मुली आचार रेसिपि


 मुली के आचार का सामान Radish pickle material


  • आधा किलोग्राम मुली
  • 1 बड़ा चम्मच नमक
  • आधा ग्लास सरसो का तेल
  • 1 चम्मच हल्दी पाउडर
  • पिसा हुआ सरसो 2 बड़ा चम्मच
  • 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • हिंग हल्का सा
  • 1 चम्मच मेथी पिसा हुआ
  • 2 चम्मच निम्बू रस


Watsapp से जुड़ने के लिए क्लिक करें

मुली का आचार बनाने कि विधी Radish pickle making strategy


  • सबसे पहले आप मुली को लीजिये अब उसको अच्छे से धुलिये, धोने के बाद उसे गोल गोल टुकड़ो मे छोटे छोटे काट लीजिये ।

  • अब नमक का लीजिये और मुली के टुकड़ो मे मिलाकर 3-4 घंटों के लिए रख दीजिये ताकि मुली का अधिकतम पानी निकल जाए ।

  • अब 3-4 घंटों बाद मुली को निकालकर एक सूखे हुए कपड़े पर फैला दीजिये ताकि वो अच्छे से सुख जाए ।

  • अब सरसो का तेल लीजिये और उसे एक कड़ाही मे गरम कर लीजिये तब तक जब वो धुआँ छोड़ने लगे, उसके बाद उसे ठंडा कर लीजिये ।

  • अब तेल ठंडा करने के बाद उसमे हिंग, सरसों पिसा हुआ, लाल मिर्च पाउडर, मेथी पिसा हुआ, हल्दी पाउडर डालिए और अच्छी तरीके से मिला लीजिये ।

  • अब इन सब को अच्छे से मिलाने के बाद इसमें सुखाये हुए मुली के टुकड़ो को इसमें डाले और फिर उसे अच्छे से मिलाइये ताकि मसाले मुलियों पर अच्छे से चिपक जाए ।

  • अब इन सब को मिलाने के बाद इसमें निम्बू का रस भी डालकर अच्छे से मिला लीजिये ।

  • इन मुली के आचार को कांच के डब्बे मे रख कर 3-4 दिनों के लिए इसे धुप मे रख दे ।

  • 3-4 दिनों के बाद आपका मुली का आचार बनकर तैयार है अब इसे आप खा सकते हैं ।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने