घर पर चाय कैसे बनाये How to make Tea at home


चाय का सामान


  • 1 ग्लास पानी
  • 1 ग्लास दूध
  • 3-4 चम्मच चीनी 
  • 2 चम्मच चयपत्ती
  • अदरक का टुकडा
  • 3-4 इलाईची
  • कालि मिर्च 

चाय बनाने की विधी


  • सबसे पहले आप ग्लास का पानी लीजिये और फिर उसे हल्की आंच पर उबालिये ।

  • अब उबलते हुए पानी मे चयपत्ती को डालिए ताकि उसका कलर बदल जाए और पानी में चयपत्ती का स्वाद अच्छे से घुल जाए, इसलिए उसे 3-4 मिनट तक और पकाए ।

  • अब इसमें कालि मिर्च, इलाईची, और अदरक का टुकडा डालकर इसे 2-3 मिनट तक और उबलने दीजिये ।

  • अब इसमें चीनी को अपने स्वादनुसार डालिए और दूध डालिए अब इसे उबलने दीजिये ।

  • अब आप देखिये की आपका चाय अच्छी तरह उबल गया है और उसका कलर गाढ़ा हो गया हो तो उसे कप मे छानकर पी सकते है ।



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने