कृष्ण भगवान का पसंदीदा भोग माखन रेसिपि: krishna favourite food maakhan recipe in hindi जनमास्टमी स्पेसल फूड

 कृष्ण भगवान के पसंदीदा भोग के बारे मे बात करे तो उन्हें बहोत कुछ पसंद है, जैसे मक्खन, मिठाई, छप्पन भोग हो गया । 


जनमास्टमी के अवसर पर खास करके उन्हें मक्खन, मिश्री और विभिन्न प्रकार की मिठाइयों का भोग लगाया जाता हैं ।




कृष्ण भगवान के पसंदीदा भोग माखन की सामग्री krishna favourite food maakhn material



  • दूध की ताजी ताजी मलाई 3-4 ग्लास 
  • पानी अपने हिसाब से


माखन बनाने की विधि


  • सबसे पहले आप एक बर्तन ले लीजिये और उसमे मलाई को डाल दीजिये अब उसमे हल्का सा पानी डाले, पानी डालने के बाद इसे मथनी से माथिये अगर मथनी नही हैं तो, मिक्सर को धीरे गति पर करके उससे मथ सकते हैं ।
  • अब आप देखेंगे की मथते मथते आप देखेंगे की मालाई से माखन अलग हो जायेगा ।

  • मक्खन को पूरी तरह से अलग होने के बाद उसे एक बर्तन मे निकालकर रख ले ।

  • इकट्ठा किये गए मक्खन को अच्छे से 3-4 बार धो ले ताकि उसका छाच अच्छे से निकल जाना चाहिए ।

  • अब आपका माखन तैयार है इसे आप उपयोग कर सकते हैं ।





एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने