चने का चटपटा नास्ता और फायदेमंद भी। कैसे बनाये

 


सामान

1 कप चना
1 प्याज बारीक काटकर
2 मिर्च बारीक काटकर
आधा निम्बू
हरा धनिया बारीक काटकर
नमक स्वादनुसार
1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर


प्रक्रिया


चने को रातभर भर के भिगो के रख दे , सुबह उसका पानी छान ले। 

अब उसमे प्याज, मिर्च, और आधे निम्बू को गार लीजिये, अब उसमे धनिया डाल दीजिये। 

इन सब को अच्छे से मिलाने के बाद अब उसमे नमक, और लाल मिर्च पाउडर डालकर अच्छे से मिला लीजिये। 

आपका सुबह के चटपटी नास्ते के लिए चना का स्वादिष्ट रेसिपि तैयार हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने