टमाटर की सिंपल चटनी कैसे बनाये। tomaito chatani



सामग्री

3-4 टमाटर
हरी धनिया 5-6 टहनी
2-3 हरी मिर्च
1 इंच अदरक
लहसुन 1 गाठ

विधि

आप एक बर्तन ले लीजिये और सभी सामग्री को अच्छे से धोकर और काटकर रख दे। 

अब मिक्सर या फिर सिल्ह पर इन सभी को अच्छे से पीस ले । 

पिसने के बाद एक अलग बर्तन मे से निकाल लीजिये, और अपने स्वादनुसार इसमे नमक मिला ले। 

आपका चटनी बनकर तैयार है। 


परोसे

इस चटनी को आप गरम चावल के साथ खा सकते है, और या फिर आपको जिससे पसंद हो आप उससे खा सकते हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने